Breaking News

खरगपुर कुर्मियाना में लोगो ने उत्साह के साथ देखा कार्यक्रम

रायबरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले में सभी सार्वजनिक स्थानो में दिखाया गया। इसी क्रम में डलमऊ विकास खण्ड की खरगपुर कुर्मियाना ग्राम पंचायत में विधिक जागरुकता पर ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की सभी ने इस कार्यक्रम को देखा व कार्यक्रम की सराहना भी की।

पंचायत सहायक दीप्ती ने स्वयं भी लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही जागरुकता से अवगत कराया उन्होने बताया की जिन लोगों के पास धन नही है। वह किस प्रकार से विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आयोजित लोक अदालतों में निःशुल्क न्याय प्राप्त कर सकते हैं।

इस संबंध में लोगो को विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मौके पर संजय, पंकज, गोबरे, मालती, ब्रजेश कुमार,सुरेश, रतिपाल, रामऔतार शिवकुमार आदि ग्रामींण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र

About reporter

Check Also

मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए IFS अधिकारियों ने यूपी कौशल विकास प्रयासों की ली जानकारी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ ...