Breaking News

राहुल द्रविड़ की सलाह मान राहुल त्रिपाठी ने किया ऐसा, जानकर लोग हुए हैरान

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी टी20 मैच में करारी शिकस्त दी। भारत ने इस मैच को 168 रनों के अंतर से जीता, जोकि रनों के लिहाज से ये टीम की सबसे बड़ी जीत है।

‘पड़ोस प्रथम’ नीति के तहत भारत करेगा भूटान, मालदीव समेत अन्य देशों की मदद

ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 80 रन जोड़े, जिससे भारत को जबरदस्त शुरुआत मिली। ईश सोढ़ी ने उन्हें आउट किया। राहुल ने कहा कि वह और खुश होते अगर वह थोड़ा रन और बनाते। उन्होंने इस बात का भी खुलासा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें अपना नेचुरल गेम खेलने के लिए कहा था।

राहुल त्रिपाठी ने मैच के बाद कहा, ”मैं और खुश होता अगर मैं कुछ और रन बना पाता। राहुल सर और सभी ने मुझे कहा कि वैसे ही खेलो जैसे खेलते आए हो और पहले 6 ओवर में फायदा उठाने की कोशिश करो।”

इस मैच में ईशान किशन को छोड़कर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने धुआंधार पारी खेली। शुभमन गिल ने शतक जड़ा, तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। हालांकि मैच के बाद त्रिपाठी अपनी पारी से नाखुश दिखे। उनको निर्णायक टी-20 मैच में कुछ और रन नहीं बना पाने का मलाल रहा।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...