Breaking News

उमस भरी भीषण गर्मी में लगातार हो रही विद्युत कटौती, उपभोक्ता परेशान

शिवगढ़/रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने का ऐलान पूरी तरह हवा हवाई साबित हो रहा है। उमस भरी भीषण गर्मी मे हो रहीं विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। विदित हो कि शिवगढ़ विद्युत उप केंद्र कई गांवों को बिजली मुहैया कराई जाती है पिछले कई दिनों हो रही विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान हैं जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मुहैया करा रही है वहीं विद्युत विभाग सरकार के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है उमस भरी गर्मी मैं जहां लोग परेशान हैं वहीं लगातार हो रही विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान है।

इस बारे में जब उपभोक्ता विद्युत विभाग के सीयूजी नंबर पर शिकायत करते हैं। तो वही विभागीय फाल्ट बताकर ताबड़तोड़ विद्युत कटौती की जा रही है। वहीं भाजपा मंडल महामंत्री शिवगढ़ रवीन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति दे रहीं है वहीं बिजली विभाग मनमानी कर रहा है। कोई समय निश्चित नहीं है लोकल फाल्ट बताकर विद्युत कटौती की जा रही हैं। वहीं एडवोकेट विवेक यादव ने बताया कि विभाग द्वारा कोई रोस्टर निर्धारित नहीं है बिजली विभाग मनमाने ढंग से विद्युत सप्लाई दे रहा है।

उपभोक्ता राजकुमार ने बताया कि बिजली दिन भर में कई बार काटी जाती है बिजली के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। इस बारे में एसडीओ विजय यादव ने बताया कि रोस्टिंग से एक-दो घंटे ज्यादा विद्युत कटौती हो रही है। बैंती फीडर में कुछ दिक्कतें आ रही है उसे जल्द सही करा दिया जाएगा। शिवगढ़ कस्बे में बराबर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...