Breaking News

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी किये गए याद

लालगंज/रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर बैसवारा क्षेत्र के लोगों ने शत शत नमन किया है। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1951 को आरएसएस के सरसंघचालक गोलवलकर की सलाह से डा. मुखर्जी ने राष्ट्रीय जन संघ की स्थापना की थी। कालांतर में जनसंघ ने भारतीय जनता पार्टी का रूप ले लिया। डा. मुखर्जी के द्वारा स्थापित किये गये जनसंघ की भाजपा की पूरे विश्व में चर्चा है।सबसे अधिक सदस्यों वाली पार्टी बन गयी है।

डा. मुखर्जी के बाबत चर्चा करते हुए सुशील शुक्ला ने कहा कि वे एक दक्ष राजनीतिज्ञ,विद्वान और स्पष्टवादिता के प्रतीक थे। उन्होने सदैव राष्ट्रवाद की भावना से हिंदुस्तान को शिखर पर ले जाने का कार्य किया। एक महान देशभक्त और संसद शिष्य के रूप मे आज भी पूरा हिन्दुस्तान उन्हे सम्मान के साथ याद करता है। उनकी जन्म जयंती पर पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडेय,विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, दीपक प्रकाश शुक्ला, संतोष कुमार सिंह, शिव प्रकाश पांडेय, कैलाश बाजपेयी, राधेश्याम गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, ब्रम्हेन्द्र विक्रम सिंह, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, शिवम गुप्ता, मनोज अवस्थी आदि लोगों ने डा. मुखर्जी को शत शत नमन किया है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...