पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दो दिवसीय धरना दे रही है। राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, “जब से मोदी सरकार आई है वो जन विरोधी गतिविधियां कर रही है। जब तक मोदी सरकार को होश नहीं आ जाता, हम इसका विरोध करते रहेंगे।”
पश्चिम बंगाल के दक्षिण-24 परगना में सागर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरतला बाजार में टीएमसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने मिट्टी के चूल्हे में खाना पकाया और बाइक में भी आग लगा दी. सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. देश में तेल की कीमतों में पिछले 2 महीनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
पेट्रोल के दाम अब लगभग पूरे देश में 100 रूपये प्रति लीटर से अधिक है. एक दिन पहले शुक्रवार के दिन तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बढ़ती महंगाई को देखते हुए कई लोग केंद्र के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज करा रहे हैं.