Breaking News

कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा एमएल इंटर कॉलेज में शारीरिक दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय प्रोस्थेटिक एवं आर्थोटिक्स माह के उपलक्ष में कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr. Shakuntala Mishra National Rehabilitation University) द्वारा एमएल इंटर कॉलेज घुरघूरी तालाब में जागरूकता एवं शारीरिक दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रूस-यूक्रेन युद्ध में कूदा तानाशाह किम जोंग, रूस की मदद के लिए भेज रहा उत्तर कोरियाई सैनिक

कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा एमएल इंटर कॉलेज में शारीरिक दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के लगभग 350 विद्यार्थियों के साथ साथ वहां के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें विद्यार्थियों में होने वाले दिव्यांगता के लक्षण जैसे फ्लैट फूट, नोक नी, रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा होना जैसी विकृतियों के बारे जागरूक किया गया तथा उन्हें पहचानने के तरीके बताए गए।

Please watch this video also 

इस क्रम में अनुप्रिया त्रिपाठी, डिमॉन्सट्रेटर, कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र एवं उनकी टीम नवनीत तिवारी और विमलेश कुमार द्वारा इसके रोकथाम एवं घरेलू उपचार के बारे में जानकारी साझा की गई, साथ ही में विद्यालय के छात्रों की शारीरिक विकृतियों का परीक्षण किया गया और जिन विद्यार्थियों में लक्षण दिखाई दिए उन्हें प्रारंभिक उपचार के लिए कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद में बुलाया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु दिव्यांगता एवं पुनर्वास केंद्र के विषय में जानकारी साझा की गई।

कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा एमएल इंटर कॉलेज में शारीरिक दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्वविद्यालय के द्वारा समाज के लिए किए जाने वाले कार्यों हेतु प्रधानाचार्य दीपक सिंह द्वारा सराहना की गई। महाविद्यालय के प्रबंधन विजय कुमार द्वारा आश्चर्य प्रकट किया गया कि इतनी कम उम्र में भी बच्चों को शारीरिक विकृतियों हो सकती हैं, साथ ही विद्यार्थियों को शीघ्र उपचार के लिए विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया जो कि विश्वविद्यालय के कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र में उपलब्ध हैं।

कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा एमएल इंटर कॉलेज में शारीरिक दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम का आयोजन रोहित सिंह, कुलसचिव प्रो वीके सिंह, अधिष्ठाता, पैरामेडिकल एवं रिहैबिलिटेशन साइंसेज संकाय के मार्गदर्शन डाॅ रणजीत कुमार, कार्यशाला प्रबन्धक, कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र के संयोजन एवं अनुप्रिया त्रिपाठी एवं गार्गी खरे के समन्वयन में किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...