Breaking News

बाबू जी धीरे चलना

सीतापुर । जहा एक और प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों की बात कर रही है वही कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर के ग्राम सुल्ताना पुर की सड़कों का यह हाल है कि यहां पर लोगों का यह समझना मुश्किल है कि यह सड़क है या कोई छोटी मोटी नदी यहां पर हल्की बारिश होने के बाद लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को किस तरह की मशक्कत होती होगी पर यहां पर न किसी सरकार न किसी विधायक न किसी सांसद ना किसी ग्राम प्रधान किसी का ध्यान इस ओर नहीं है जहां एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान की बात कर रही है तो यह बात तो निश्चित है कि जब जल भराव होगा तो गंदगी होगी और गंदगी होगी तो बीमारियां होगी पर इस और किसी का ध्यान नहीं है ।
रिपोर्टः मोहम्मद हाशिम अंसारी

 

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...