चाचौड़ा। clean India अभियान के अंतर्गत चाचौड़ा बीनागंज भवानी टैक्सी यूनियन ने नगर एवं प्रदेश को साफ-सुथरा रखने की अपील की। उन्होंने अपनी लगभग 20 से 30 टैक्सियों के साथ टैक्सी रैली प्रारंभ की। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भवानी ऑटो यूनियन की ओर से निकाले जाने वाली टैक्सी रैली को नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण भोला सोनी ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। रैली का शुभारंभ नगर परिषद चाचौड़ा से किया जो कि चाचौड़ा के मुख्य मार्गो से होती हुई बीनागंज के राजीव गांधी चौराहे से नेशनल हाईवे तक निकाली गई।
clean India अभियान रैली में स्वच्छता के नारों से दिया संदेश
टैक्सियां एक कतार में चलाते हुए टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने स्वच्छता को लेकर अपील की नगर परिषद एवं शासन प्रशासन मिलकर स्वच्छता को लेकर काफी कदम उठा रहे हैं। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए हम टैक्सी यूनियन व नगरवासी स्वच्छता बनाए रखें। हम अपने घरों के आसपास कचरा ना फेंकें कचरे को निश्चित स्थान या कचरे के वाहन में ही फेंके यही हमारा संकल्प है। अब हमने यह ठाना है चाचौड़ा बीनागंज को स्वच्छ बनाना है जैसे नारे लगाते हुए बीनागंज के निचला बाजार स्थित रामानंद आश्रम तक टैक्सी रैली निकाली।
- इस रैली का समापन टैक्सी यूनियन द्वारा बीनागंज चौकी में किया गया।
- रैली निकालते समय भवानी टैक्सी यूनियन अध्यक्ष तारा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, संरक्षक सुनील सिंह राठौड़, संजीव सिंह राजपूत, मनोज शर्मा, दिनेश सैनी, संजू लववंशी, मनोज राजपूत, गुड्डू महाराज, घनश्याम सोनी, कमलेश काका, दिनेश राजपूत, बिंदु राजपूत आदि टैक्सी यूनियन सदस्यों ने मिलकर रैली निकाली।
रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार