Breaking News

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर रोक लगाने इलाहाबाद हाईकोर्ट में PIL दायर

राममंदिर भूमि पूजन पर रोक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि भूमि पूजन अनलॉक और कोरोना गाइडलाइन का सरेआम खुला उल्लघंन है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि इस भूमि पूजन के लिए 300 लोग जुटने की खबर है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के खिलाफ है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के समाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले ने यह जनहित याचिका दायर की है. याचिका में गोखले ने भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग की है. पीआईएल में कहा गया है कि इससे कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ेगा, इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाया जाए. याचिकाकर्ता ने कहा कि यूपी सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइडलाइन में छूट नहीं दे सकती है.

साकेत गोखले ने कोर्ट में लेटर पिटिशन दाखिल की है. पिटिशन इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम है. इस पिटिशन में राममंदिर ट्रस्ट के अलावा केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है. हालांकि अभी तक पिटिशन पर सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है.

गौरतलब है कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमिपूजन 5 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे करेंगे. भूमि पूजन के दिन विश्व हिंदू परिषद घर-घर दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस दिन प्रत्येक हिंदू परिवार को गौरवमयी अवसर से जोडऩे के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...