Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 06 छात्रों का 4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तीन छात्रों प्रतीक गुप्ता, कार्तिकेय श्रीवास्तव एवं रोज गुप्ता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दो छात्रों चिरंजीव श्रीवास्तव और मोहम्मद सलमान अंसारी एवं एमसीए के छात्र वत्सल गुप्ता का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित आई.टी सर्विसेज कम्पनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीस में हुआ।

इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कंपनी ने छात्रों को ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चार लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया है, साथ ही इस ऑफर को प्रीमियर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (पैकेज 6 लाख प्रतिवर्ष) की भूमिका के लिए अपग्रेड करना का ऑप्शन भी दिया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. आरएस गुप्ता ने चयनित छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...