Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 08 छात्रों का स्कोलर कंपनी में हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड #प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक एवं बीबीए के 08 छात्रों (हर्षित शुक्ला, आर्यमा पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशून गुप्ता, हर्षवर्धन त्रिपाठी, हरिकेश तिवारी, अतुल कुमार एवं प्रिया चौहान) का प्लेसमेंट स्कोलर कम्पनी में हुआ। कंपनी ने छात्रों का चयन बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर किया।

इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि अभी हाल ही में इस कम्पनी में विश्वविद्यालय के 17 छात्रों का #प्लेसमेंट हुआ था, अब 8 छात्रों के चयन के साथ इस कंपनी में कुल चयनित छात्रों की संख्या 25 हो गई है।

कंपनी ने छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 15000 रूपये प्रति माह तथा 12000 रुपये इंसेन्टिव (परफॉरमेंस के आधार पर) और ट्रेनिंग के बाद बीटेक और बीबीए के छात्रों को अधिकतम 6.0 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...