Breaking News

अविवि ने पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित की

अभ्यर्थी शुल्क के साथ 25 मार्च व विलम्ब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने छात्रहित को देखते हुए पीएचडी सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित की। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क के साथ 25 मार्च तक व विलम्ब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की तिथि 15 मार्च एवं विलम्ब शुल्क के साथ 23 मार्च निर्धारित थी।

👉🏼अवध विवि की एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 मार्च से होगी शुरू

पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो फर्रुख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए कुल 28 विषयों में आनलाइन आवेदन शुरू है। कुलपति के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए अभ्यर्थी के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 25 मार्च कर दी गई है। विलम्ब शुल्क के साथ 31 मार्च तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

अविवि ने पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित की

उन्होंने बताया कि परिसर के बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित एवं सांख्यिकी, पर्यावरण विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में पीएचडी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

👉🏼आईएमएफ के ऋण के लिए पाकिस्तान के दावों की खुली पोल; बैठक में मिशन ने अधिकारियों को फटकारा

वहीं अप्लाइड साइंस एवं ह्यूमिनिटी में गणित, भौतिकी तथा वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, भौतिकी, वाणिज्य, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, मध्यकालीन इतिहास, सैन्य विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू विषय में पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन की विस्तारित तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

ट्रूकॉलर ने धोखाधड़ी का बीमा आरंभ करने के लिए एचडीएफसी एर्गो के साथ की साझेदारी

लखनऊ। विश्व के विश्वस्तरीय संचार के एक प्रमुख प्लैटफॉर्म, ट्रूकॉलर ने भारत की एक प्रमुख ...