Breaking News

‘गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ की पीएम मोदी ने की शुरुआत, 16 मंत्रालयों को एक पोर्टल से जोड़ेगी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में ‘गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत सरकार के 16 मंत्रालय एक पोर्टल से जुड़ेंगे। इससे सभी मंत्रालय एक-दूसरे के काम पर नजर रख सकेंगे।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह प्लान सरकार की योजनाएं को तय समय में पूरा करने के लिए उन्हें सही जानकारी देगा और उनका सटीक मार्गदर्शन करेगा। इस प्लान के केंद्र में भारत के लोग, उद्योग, उत्पादन, किसान और युवा हैं।

यह प्लान विकास के रास्ते में आने वाले अवरोधों को दूर करेगा। ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ के बोर्ड पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रगति तभी मानी जाएगी जब उसमें गति हो। उन्होंने कहा कि ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ के बोर्ड अविश्वास के प्रतीक बन गए थे।

पीएम ने कहा कि इस प्लान से रोड से रेलवे, एविएशन से लेकर कृषि तक सभी विभाग जुड़ेंगे। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ हम, अगले 25 वर्षों के भारत की बुनियाद रच रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...