Ducati ने हिंदुस्तान में अपनी स्पोर्ट्स बाइक Diavel का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- Diavel 1260 Standard व Diavel 1260 S. इन दोनों वेरिएंट्स की मूल्य क्रमश: 17.7 लाख रुपए व 19.25 लाख रुपए है। नयी Diavel अब वर्तमान मॉडल को रिप्लेस करेगी। विशेषता व इंजन के मुद्दे में ये बाइक ज्यादा रिफ्रेशिंग, एडवांस्ड व पावरफुल है।
इसमें 1260cc का नया इंजन है। ये इंजन पहले की बाइक के मुकाबले 7BHP ज्यादा क्षमता देगा यानी अब ये बाइक 157bhp की क्षमता व 129Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। Diavel में तीन राइडिंग मोड्स- Urban, Touring व Sport के ऑप्शंस के साथ कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल व डुकाटी वील्ली कंट्रोल जैसे विशेषता दिए गए हैं। वहीं Diavel 1260 S वेरिएंट में ग्राहकों को क्लचलेस गियर शिफ्टिंग मिल सके, इसके लिए दुकाती क्विक शिफ्ट अप/डाउन Evo सिस्टम दिया गया है। राइड के दौरान आपको बेहतर एयरोडायनेमिक मिले इसके लिए व्हीलबेस को थोड़ा बड़ा रखा गया है। साथ ही 240 mm वाइडर रियर टायर लगे हुए हैं। इस नए वेरिएंट व पुराने वेरिएंट में एक वस्तु अभी भी कॉमन है व वो है सिंगल पीस सीट व ट्विन-LED टेल लैंप्स। इसके अतिरिक्त नयी Diavel में तीन राइडिंग मोड्स- Urban, Touring व Sport का भी ऑप्शन दिया गया है।