Breaking News

Leh Airport के नए टर्मिनल की पीएम मोदी ने रखी नींव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। पीएम ने Leh Airport  लेह एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की नींव रखने के साथ एक जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम ने लद्दाखी गाउन और हेड गियर पहना। पीएम ने दर्शकों का अभिवादन करने के बाद कहा कि लद्दाख बहादुर लोगों की भूमि है। चाहे वह 1947 हो या 1962 हो या फिर कारगिल संघर्ष।

Leh Airport के नींव को रखते समय

लेह एयरपोर्ट Leh Airport  के नींव को रखते समय वहा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख के बहादुर लोगों ने हमेशा भारत की संप्रभुता और अखंडता का बचाव किया है। आज जब वह यहां उतरें तब यहां के लोगों द्वारा किए गए स्वागत की गर्माहट ने उन्हें ठंड से थोड़ी राहत दिलाई है। ऐसे में यहां की जनता से जो प्यार मिला है, उसे वह विकास के जरिए ब्याज समेत लौटाएंगे। लेह-लद्दाख और कारगिल में सभी जरूरी सुविधाओं को मजबूती से प्रदान की कोशिश जारी है। लद्दाख में कुल आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा युवा विद्यार्थी हैं।

योजना का शिलान्यास करने आए

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां लंबे समय से यहां यूनिवर्सिटी की मांग रही है। ऐसे में आज यहां के लोगों की ये मांग भी पूरी हुई है। आज वह इस योजना का शिलान्यास करने आए हैं आशीर्वाद रहा तो लोकार्पण करने भी आएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां के पर्यटन पर फोकस करते हुए कहा कि तीन लाख पर्यटकों ने पिछले वर्ष के दौरान लेह का दौरा किया। इसके साथ ही करीब एक लाख लोगों ने कारगिल जिले की यात्रा की।

यह आंकड़ा पिछले साल कश्मीर घाटी का दौरा करने वाले कुल पर्यटकों की संख्या का लगभग आधा है। ऐसे में लद्दाख में पर्यटन आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। पीएम मोदी विजयपुर शहर, सांबा जिले में एक मेगा सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे। जम्मू में भारतीय जनता पार्टी के स्चवसस अभियान की शुरुआत भी करेंगे। पीएम की श्रीनगर यात्रा को देखते हुए यहां मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...