उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल में राज्य के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर काफी जोर दिया है. सीएम योगी का विजन है कि राज्य के सभी 75 जिलों में एक मेडिकल कॉलेज जरूर है.
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे करने को कहा है. यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा जब नौ जिलों के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा.
उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी इन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और कर्मचारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना यूपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज तैयार करने की है. गौरतलब है कि राज्य में 75 जिले हैं.
योगी सरकार कई जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है, वहीं 9 जिले ऐसे हैं जिनमें मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इनके लोकार्पण की तैयारी है.