Breaking News

वित वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 307 फीसदी बढ़ा, एनपीए में सुधार

लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। वर्ष दर वर्ष आधार पर वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 307.02 बढ़ कर 1255 करोड़ रुपए हो गया है। परिचालन लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 10.95 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5968 करोड़ रुपए हो गया है।

वित वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 307 फीसदी बढ़ा

इस अवधि में शुद्ध ब्याज आय वर्ष दर वर्ष आधार पर 26 फीसदी बढ़ कर 9504 करोड़ रुपए हो गई है। वैश्विक शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर सुधार दर्ज करते हुए 3.08 फीसदी हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यह 2.79 फीसदी था।

👉हमारी लापरवाही हमें संकट में डाल देती है!

जून 2023 में सकल एनपीए 7.73 फीसदी रहा है जबकि जून 2022 में यह 11.27 फीसदी था। इसी तरह शुद्ध एनपीए सुधार दर्ज करते हुए जून 2023 में 1.98 फीसदी तक पहुंच गया जो जून 2022 में 4.28 फीसदी था।

वित वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 307 फीसदी बढ़ा

पीएनबी का वैश्विक व्यवसाय जून 23 में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी बढ़कर 2214741 करोड़ रुपए हो गया जोकि जून 22 में 1936924 करोड़ रुपए था। वैश्विक जमाराशियां 14.18 फीसदी जबकि वैश्विक अग्रिम में जून 23 तक 14.58 फीसदी की वृद्धि हुई है।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...