लखनऊ। प्रिंस पटेल (65) रन की शानदार पारीकी बदौलत डिजिटल मीडिया ने पीओसीटी टी 20 मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट मेंचौथे दिन हुए पहले क्वार्टर फाइनल में इंडियन एक्सप्रेस को छह विकेट से हराकरसेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच मेंटाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इलेक्ट्रानिक मीडिया को पांच विकेट से मात दी।
पब्लिक रिलेशंस क्षेत्र की अग्रणीकम्पनी कैवल्य कम्युनिकेशन के तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट का अपोलो मेडिक्स, आईनाक्स व शालीमारप्रायोजन कर रही है। मैच रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर हो रहे हैं। पहले मैच में डिजिटल मीडिया के कप्तानआलोक उपाध्याय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंडियन एक्सप्रेस नेपहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में छह विकेट पर 123 रन बनाए। विमलेशसिंह (38) व असद रहमान (37)ही टिक कर खेल सके। वीरेंद्र सिंह ने 12 रन का योगदान दिया।इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। डिजिटल मीडिया की तरफ से आलोक व रोहित नेदो-दो विकेट चटकाये। प्रिंस पटेल को एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरीडिजिटल मीडिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज नीरज मिश्राबिना रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद प्रिंस पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों का सामनाकरते हुए आठ चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेली। उनका साथ देते हुए संदीप मिश्रा ने 16 व राज बिष्ट नेनाबाद 12 रन बनाए। डिजिटल मीडिया ने 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर जीत के लिएआवश्यक रन बना लिए। इंडियन एक्सप्रेस से अनुराग सिंह ने दो विकेट, तबरेज खान व अवनीशमिश्रा ने एक-एक विकेट चटकाए। मैन ऑफ़ द मैच डिजिटल मीडिया के प्रिंस पटेल चुने गए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में टाइम्स ऑफ़इंडिया ने अनिल मिश्रा व ऋषि सेंगर (28-28) रन की उपयोगी पारी से इलेक्ट्रानिक मीडिया को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरीइलेक्ट्राीिनक मीडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और छह रन के कुल स्कोर पर सलामीजोड़ी पवैलियन लौट गयी। उसके बाद तरूण सिंह (21) व अभिषेक मिश्रा (17) ने उपयोगी पारीखेली जिसके सहारे टीम ने निर्धारित 18 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 98 रन बनाए। टाइम्स ऑफ़इंडिया से प्रांचल ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मनीष श्रीवास्तव, अनीष ओबेराय, अब्बास रिजवी वअनिल मिश्रा ने एक-एक विकेट झटके।
जवाब में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को अनिलमिश्रा (28 रन, 43 गेंद, 2 चौके) व ऋषि सेंगर (28 रन, 27 गेंद, तीन चौके) ने मजबूत शुरूआत दी। इनदोनों के विकेट गिरने के बाद टीम को संघर्ष करना पड़ा लेकिन सौरभ बख्शी व ऋषि गांधी (10-10) की पारी से टाइम्सऑफ़ इंडिया ने 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। इलेक्ट्रानिकमीडिया से अभिषेक मिश्रा ने दो विकेट चटकाए। तरूण सिंह, राजीव श्रीवास्तव व मनीष मिश्रा ने एक-एक विकेट चटकाए। मैन ऑफ़ दमैच टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनिल मिश्रा चुने गए।
कैवल्य कम्युनिकेशन के सीईओ विशालमिश्र के अनुसार टूर्नामेंट में कल के मुकाबले रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर होंगे। तीसराक्वार्टर फाइनल मैच कम्बाइंड मीडिया इलेवन व फोटो जरनलिसट इलेवन के मध्य सुबह सुबह8:30 बजे से होगा। चौथा क्वार्टर फाइनल दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान टाइम्स के मध्य दोपहर 12 बजे से होगा।