Breaking News

ED ने केटी रामा राव को पूछताछ के लिए जारी किया समन, BRS नेता ने गवाही के लिए मांगा था समय

नई दिल्ली:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामा राव (केटीआर) को नया समन जारी किया। उन्हें फॉर्मूल-ई रेस मामले में 16 जनवरी को पूछताछ के लिए यह समन जारी किया गया है। राव ने मामले में गवाही देने के लिए और समय की मांग की थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला
रामा राव और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन का मामला दर्ज किया है। यह हैदराबाद में फरवरी 2023 में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के दौरान किए गए कथित भुगतान में अनियमितताओं से जुड़ा मामला है।

ईडी की प्राथमिकी में पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे केटीआर आरोपी संख्या-1 के रूप में नामित किया गया गया है। इसके अलावा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कुमार को आरोपी संख्या-2 और सेवानिवृत्त अधिकारी बीएलएन रेड्डी को आरोपी संख्या-3 के रूप में नामित किया गया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मामला करीब 55 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़ा है, जिसमें से कुछ भुगतान बिना अनुमोदन (अप्रूवल) विदेशी मुद्रा में किए गए थे और यह भुगतान फॉर्मूल-ई रेस के आयोजन के लिए किया गया था।

भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर रहे केटीआर
हालांकि, केटीआर इस मामले में किसी भी गलत काम के आरोप से इनकार कर रहे हैं। धनशोधन का मामला दर्ज होने पर केटीआर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, इसमें भ्रष्टाचार कहां है? हमने 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और फॉर्मूला-ई ने इस भुगतान को स्वीकार किया है। यह एक साधारण खाता है। हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) का इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है और वहां से पैंसे ट्रांसफर किए गए थे।

एसीबी कार्यालय पहुंचे थे बीआरएस नेता
केटीआर सोमवार यानी छह जनवरी को एसीबी के हैदराबाद स्थित कार्यालय पहुंचे। पूछताछ से पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके वकीलों को एसीबी कार्यालय में उनके साथ नहीं आने दिया जा रहा है। केटीआर ने कहा था, वह कानून का पालन करने वाले व्यक्ति हैं और उच्च न्यायालय और एसीबी के निर्देशों का सम्मान करते हुए पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन उनके वकीलों को उनके साथ आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

भारत में चीन से फैले वायरस HMPV के मामले बढ़ रहे हैं, नागपुर में मिले दो नए मरीज

देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब नागपुर में 3 ...