नोटबंदी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बहार के एक मंत्री ने तब विवाद पैदा कर दिया जब उन्होंने वहां एकत्र भीड़ से नोटबंदी के फैसले का विरोध करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारने को कहा। एक टीवी चैनल पर उक्त वीडियो को दिखाए जाने से नाराज भाजपा ने कहा कि वह इस मामले को बिहार विधानमंडल में उठाते हुए उक्त मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करेगी।
गत 22 फरवरी के उक्त वीडियो नोटबंदी को लेकर विरोध दर्ज करने के लिए मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री जलील मस्तान के पूर्णिया जिला स्थित अमौर विधानसभा क्षेत्र का है। वीडियो में मस्तान को भीड़ से कहते हुए सुना गया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर वह 50 दिनों में लोगों की कठिनाई को खत्म नहीं कर पाएंगे तो वह कोई भी सजा पाने को तैयार हैं। मंत्री ने मंच पर रखी एक कुर्सी पर प्रधानमंत्री की तस्वीर रखवाई थी। वीडियो में मस्तान को लोगों से यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह उनकी (प्रधानमंत्री की) तस्वीर पर जूते मारें।
Tags Bihar hit minister Modi pic PM narendra modi shoes
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...