Breaking News

भारतीय रेल ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मनाया  “स्वच्छ अस्पताल तथा रेलवे कालोनी” दिवस

लखनऊ। भारतीय रेल द्वारा निर्देशित 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में आज ’’स्वच्छ अस्पताल तथा रेलवे कालोनी’’ दिवस मनाया गया।

जिसके अर्न्तगत मण्डल के लोको कालोनी ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती तथा बन्दरियाबाग रेलवे कालोनियों में नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता हेतु रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया तथा रेलवे कालोनियों के आवासों में आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग की गयी।

इसी क्रम में मण्डल में स्थित बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, ऐशबाग पॉली क्लीनिक तथा उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा में रेलवे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गयी तथा विशेष रूप से चिकित्सालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर रेलवे चिकित्सकों द्वारा कालोनी वासियों को मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से बचने हेतु जागरूक किया गया तथा पानी निकासी, कूड़ा-निस्तारण की समस्याओं हेतु वार्ता कर सुझाव भी लिए गए, जिससे सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है।

इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत 23 सितम्बर 2022 को ’’स्वच्छ प्रसाधन’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...