लालगंज/रायबरेली। लालगंज क्षेत्र की शारदा सहायक पुरवा ब्रांच की नहरों व अल्पिकाओं की सफाई न होने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड रहा है। पानी छोडे जाते ही जगह जगह कटान शुरू हो गया है। वास्तव मे नहर सफाई व पटरी मरम्मत के नाम पर तगडा खेल हुआ है।
सफाई व पटरी मरम्मत का कार्य केवल कागजों पर ही होता है,जिसके चलते नहरो मे आये दिन खांदी हो रही है। अभी गत सप्ताह कोरिहरा के पास नहर कटी थी और अब शुक्रवार की रात गुंदापुर,सुल्तानपुर खेडा माइनर मे भारी कटान हुआ है। यह खांदी कटान मेडई का पुरवा मजरे बसंतपुर कठोइया गांव के पास का बताया जाता है।नहर कटान से करीब दो ढाई सौ बीघे फसल जल मग्न हो गयी है और किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
वह तो कहिये कि ग्राम प्रधान बसंतपुर कठोइया जयकरन लोधी व समाजसेवी प्रदीप लोधी ने किसानों की व्यथा देख सुनकर स्वयं के संसाधनो से जेसीबी मंगाकर किसी तरह नहर कटान को ठीक कराया,अन्यथा गांवों मे भी पानी भर जाता। आये दिन हो रही कटानों से किसानों मे नहर विभाग के प्रति भारी नाराजगी व्याप्त है। किसानों का कहना है कि नहर कटान से बाढ जैसी स्थित पैदा हो जाती है।
अगर ठीक से नहर सफाई व पटरी मरम्मत का कार्य हो तो ऐसी समस्याओं से बचा जा सकता है। वहीं नहर विभाग के अवर अभियंता रामेन्द्र साहू न बताया कि माइनर मे पहली बार पानी गया है। जो भी समस्या है उसे ठीक करा दिया जायेगा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा