Breaking News

पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया,आठ गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलें में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में जगतपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा,चार कारतूस, तीन मोबाइल, पांच लाकेट व 71 हजार रुपये नगद बरामद किया है।

सर्राफ दुकान में सेंधमारी व सोना व्यवसायी से पांच लाख की ठगी

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जगतपुर क्षेत्र में बीती 11 नवंबर को एक सर्राफ की दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने व 22 दिसम्बर को सोना व्यवसायी से पांच लाख रुपये की ठगी की घटना हुयी थी। जिसपर जाँच में जुटी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जगतपुर क्रासिंग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में शेर सिंह पुत्र राम स्वरूप निवासी आटा रामपुर थाना सोना जिला नोवा राजस्थान, शेर सिंह पुत्र बालू बंगड़ निवासी कनवाड़ी थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं और जगदीश पुत्र बब्बू,राजेंद्र पुत्र गिरिराज,सुखबीर पुत्र समेन्द्र,बृजेन्द्र पुत्र रघुवीर,पटमल पुत्र रघुवीर, जितेंद्र पुत्र बृजेन्द्र ये सभी नौगांव थाना छाता जिला मथुरा के रहने वाले है।

गिरोह प्रदेश के अलग अलग जिलों में जाकर चोरी व ठगी

आरोपियों में पटमल गिरोह का सरगना है जिसने पूछताछ में बताया कि चोरी व ठगी की घटना को उनके गैंग के लोग अंजाम देते हैं। पकड़े गए गैंग के सदस्य एक साथ मिलकर प्रदेश के अलग अलग जिलों में जाकर चोरी व ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली टीम में

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गैंग के लोगों ने अबतक दर्जनों चोरी व ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली टीम में जगतपुर इंस्पेक्टर बृजमोहन, स्वॉट प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, एसआई महेंद्र यादव, राम प्रकाश प्रेमी, रामचंद्र, मुख्य आरक्षी मनोज सिंह, संतोष सिंह, जय प्रकाश पांडे अरुण सिंह, कौशल किशोर, दुर्गेश सिंह, अमित दीक्षित, रजनीश कुमार शामिल रहे।

_रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...