Breaking News

बिधूना कोतवाली में झंडा दिवस पर फहराया गया पुलिस ध्वज

बिधूना/औरैया। झंडा दिवस के मौके पर मंगलवार को बिधूना कोतवाली में कोतवाल शशि भूषण मिश्रा द्वारा पुलिस ध्वज फहराए जाने के साथ सैनिक कल्याण के लिए झण्डे स्टीकर के माध्यम से धनराशि जुटाने का भी संकल्प लिया गया।

इस मौके पर कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि 23 नवंबर 1952 से प्रतिवर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे स्टीकर जारी कर झंडा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वर्दी की जेब के ऊपर यह झंडा लगाया जाता है और इससे सैनिक कल्याण के लिए धनराशि भी जुटाई जाती है और यह बहुत नेक कार्य है।

मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुहम्मद शाकिर देशराज सिंह उप निरीक्षक सुनीता यादव, योगेंद्र सिंह, कैलाश राजपूत, निर्मल कुमार, विश्वनाथ, संतोष कुमार, हरि गोपाल, राजवीर सिंह, मनवीर सिंह, जयकिशन, विजय गुप्ता, अतुल मौर्या आदि पुलिसकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ILSSD-2025 में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन, VC प्रो आलोक कुमार राय को मानद फैलोशिप

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग (Department of Zoology) ने ‘इनॉवेशन इन लाइफ साइंसेज़ फॉर ...