Breaking News

सिद्धू के घर 7 दिन जमी रही पुलिस, 8 वें दिन कोठी के बाहर चिपकाया नोटिस

पंजाब कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्लिकें बढ़ गई हैं. बिहार पुलिस की टीम एक केस में उनके नाम समन लेकर अमृतसर गई और सात दिनों तक सिद्धू की कोठी के चक्‍कर लगाती रही, लेकिन वह नहीं मिले. आठवें दिन मंगलवार को टीम ने उनकी कोठी के बाहर समन का नोटिस चिपका दिया है.

बिहार पुलिस के सूत्रों के अनुसार सिद्धू के नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस ने कुर्की-जब्ती वारंट के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि कटिहार के बारसोई थाना कांड संख्या 93/ 19 में सिद्धू पर आरोप है कि 16 अप्रैल 2019 को कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में चुनाव प्रचार कर ने के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था.

2019 लोकसभा चुनाव में बिहार के कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी  तारिक अनवर के लिए रैली करने आए सिद्धू ने अपने संबोधन में एक समुदाय के लिए अपशब्द कहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ कटिहार में केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद कटिहार पुलिस के बार-बार सिद्धू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने के बाद भी वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘PM के लिए अतिक्रमण हट सकते हैं तो आम आदमी के लिए क्यों नहीं’, राज्य सरकार और BMC को फटकार

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सड़कों और फुटपाथ को लेकर राज्य सरकार और बीएमसी को ...