भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर आप संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।नड्डा ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट जाने की सलाह दी और कहा कि एजेंसियों को जवाब दें।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ईमानदार हैं इसलिए एक भी विधायक नहीं बिका और भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में फेल हो गया।
नड्डा त्रिपुरा के दो दिनी दौरे पर हैं। त्रिपुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा, ”सबसे पहली बात तो यह है कि अभी तक केजरीवाल साहब ने शराब नीति पर तो जवाब दिया ही नहीं। कभी कहते हैं कि हमें अंदर करना चाहते हैं।”
कभी कहते हैं कि हमें तकलीफ दे रहे हैं। अरे भाई प्रदेश को घाटा हो गया। इतना बड़ा घोटाला हो गया। आंकड़ों सहित सभी ने रख दिया। तू इधर, उधर की बात ना कर, यह बता का कैसे कारवां लुटा तो लुटा कहां। आप भटका क्यों रहे हैं।”
नड्डा ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला हुआ है। इससे देश को नुकसान हुआ है और वे इस मुद्दे से जनता को भटका रहे हैं। उन्हें जांच एजेंसियों को जवाब देना चाहिए, कोर्ट में सब कुछ कहना चाहिए।