Breaking News

छुट्टा जानवरों की वजह से किसानों को उठानी पड़ रही भारी मुसीबत

लालगंज/रायबरेली। लालगंज क्षेत्र मे गौशालाओं की स्थिति खराब होने के चलते जहां आवारा जानवर किसानों की फसलें को नुकसान पहुंचा रहे है,वहीं सडको पर घूम रहे जानवरों के चलते दुर्घटनायें भी आम बात हो गयी है। सरकारी तौर पर खजूरगांव,मेरूई व गोविन्दपुर वलौली मे गौशालायें बनायी गयी है।लेकिन सुविधाओं के अभाव मे गौशालाओं से किसानों को लाभ नही मिल रहा है।

गौशालाओं में सुविधाओ का बेहद अभाव है। क्षेत्रीय किसानों ने गौशालाओं में सुविधायें बढाये जाने की मांग की है। इसके साथ ही गोविन्दपुर वलौली गांव की गौशाला को चलाये जाने की भी मांग किसानों ने की है। किसान नेता योगेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, मनोज मौर्य, बाबूलाल मौर्य आदि ने भाजपा सरकार से गौशालाओं में आवारा जानवर रखने के बाबत कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

वास्तव मे सरकार के सख्त निर्देश है कि सडको पर छुट्टा जानवर न दिखायी दें, लेकिन सरकारी लापरवाही के चलते सडको पर झुंड के झुंड आवारा जानवर घूमते रहते है। साथ ही किसानों की फसलो को भी नुकसान पहुंचाते है। किसानों ने सरकार से आवारा जानवरों से निजात दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...