Breaking News

Polling बूथो को मतदाताओं के लिए सजाया

बीनागंज। इस बार गुना जिले के चांचौडा विधानसभा में Polling पोलिंग बूथों को सजाया गया है। यहा क्रमांक 30 के मतदान केंद्र कुछ अलग ही अंदाज में दिखई देंगे वोटरों को लुभाने और सुगम मतदान केंद्रो के लिये इस बार बूथों को सजाया जाएगा।

Polling बूथों द्वारा कही न कही

पोलिंग Polling बूथों द्वारा कही न कही संदेश देते नजर आयेंगे सभी वोटरो का ख्याल रखते हुए नगर परिषद सी. एम. औ. विनोद उन्नीतान द्वारा परिषद क्षैत्र मे चांचौडा के 7 मतदान केंद्र बीनागंज के 10 मतदान केंद्रो पर टेण्ट,कुर्सी,पानी,लाइट, कर्मचारीयो के ठहरने के लिये व्यवस्था कि गई परिषद अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र क्रमांक 155 पिंक व 158 को सुगम केंद्र घोषित कर दोनो केद्रो की गुब्बारो व 40 से अधिक कुर्सी लगा कर केंद्र को सजाया गया इन दोनो केंद्रो पर अपहिजो, वृदजन, गर्ववती महिलाओ के लिये विषेष सुविधाये जुटाई गई है जिस में चांचौडा में वनाये पिंक मतदान पर मतदान केंद्र को पिंक कॉलर, व पिंक कॉलर के गुब्बारे पिंक टेण्ट लगाये गये अन्य केंद्रो पर महिलाऔ व पुरूषों के लिये 10-10 कुर्सी एवं विकलांगो के लिये पॉच कुर्सीयो कि व्यवस्था कि गई है
विष्णु शाक्यवार

 

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-नेपाल के बीच 10 नए प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू

काठमांडू। भारत सरकार (Government of India) ने अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति (Neighbourhood First’ policy) के ...