Breaking News

मध्य प्रदेश में नकली दवा बेचने वालों को आजीवन कारावास सजा की तैयारी

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में  नकली दवाओं के आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के प्राविधान पर विचार के लिए विधि विभाग को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार जारी है. एक्टिव केस की संख्या 5 अंकों से घटकर अब 4 अंकों में आ गई है. गांवों में संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उठाए गए कदमों के सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं.

नकली दवाओं के आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के प्राविधान पर विचार के लिए विधि विभाग को कहा गया है. दवाओं में मिलावट या कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मानवता के इन दुश्मनों को कठोरतम दंड दिया जाएगा.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शहरों में 18+ के टीकाकरण में युवाओं के न पहुंचने के कारण वैक्सीन खराब होने की जानकारी सामने आई है. यह बेहद निराशाजनक और पीड़ादायी है. मेरा युवाओं से विनम्र आग्रह है कि वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं. वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...