मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में नकली दवाओं के आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के प्राविधान पर विचार के लिए विधि विभाग को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार जारी है. एक्टिव केस की संख्या 5 अंकों से घटकर अब 4 अंकों में आ गई है. गांवों में संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उठाए गए कदमों के सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं.
नकली दवाओं के आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के प्राविधान पर विचार के लिए विधि विभाग को कहा गया है. दवाओं में मिलावट या कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मानवता के इन दुश्मनों को कठोरतम दंड दिया जाएगा.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शहरों में 18+ के टीकाकरण में युवाओं के न पहुंचने के कारण वैक्सीन खराब होने की जानकारी सामने आई है. यह बेहद निराशाजनक और पीड़ादायी है. मेरा युवाओं से विनम्र आग्रह है कि वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं. वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं.