Breaking News

गोरखपुर में 30 अगस्त तक तैयार करें 300 बेड का नया कोविड-19 अस्‍पताल : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के इलाज की स्थितियों का  जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया । उन्‍होंने वहां बन रहे 500 बेड के बाल संस्‍थान को भी देखा। मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संस्‍थान के भवन में तीन सौ बेड का नया कोविड-19 अस्‍पताल 30 अगस्‍त तक हर हाल में तैयार करें।

मुख्‍यमंत्री गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहाँ पहुंचे थे। मंगलवार की आधी रात को गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव में वह शामिल हुए और बुधवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में कुछ वक्‍त गुजारा। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्‍यमंत्री बीआरडी मेडिकल कालेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्‍यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 70 हजार टीमें डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना मरीजों का पता लगा रही हैं। रोज एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। अधिक जांच के चलते कोरोना मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

छात्राओं की स्वच्छता तथा स्वास्थ्य सर्वोपरि: डॉ लीना मिश्र

• श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा बालिका विद्यालय में स्वेटर का वितरण, स्वेटर पाकर ...