Breaking News

अपना स्कूल अयोध्या के बच्चों में समाजसेवियों ने वितरित किया यूनिफॉर्म, परिधान पाकर खिलखिला उठे मासूम बच्चों के चेहरे

अयोध्या। जनपद के मलिन बस्ती जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा खोले गए निशुल्क अपना स्कूल के बच्चों में जनपद अयोध्या के समाजसेवियों ने यूनिफॉर्म का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।

अपना स्कूल अयोध्या के बच्चों में समाजसेवियों ने वितरित किया यूनिफॉर्म, परिधान पाकर खिलखिला उठे मासूम बच्चों के चेहरे

👉सभी सुरक्षा एजेंसियों के सामने हैं चुनौतियां: सतपाल रावत

अपना स्कूल पहुंचे समाजजसेवियों ने भारत माता की जय, वन्देमातरम, जयहिन्द के नारों के साथ बच्चों को स्वच्छता और शिक्षा का पाठ पढ़ाया। बच्चों में एकरूपकता लाने लिए परिधान की जरूरत थी। रणजीत यादव ने समाजसेवी राजन यादव लोकॉपायलट से अपना स्कूल के बच्चों की आवश्यकताओ के बारे में चर्चा किया था।

अपना स्कूल अयोध्या के बच्चों में समाजसेवियों ने वितरित किया यूनिफॉर्म, परिधान पाकर खिलखिला उठे मासूम बच्चों के चेहरे

आज अपना स्कूल के प्रत्येक बच्चे को धीरज श्रीवास्तव स्टेनो सीजेएम कोर्ट, राजन यादव लोको पायलट, शिल्पी चौरिसिया न्यायालय लिपिक, लोको पायलट आशीष कुमार, जय प्रकाश यादव, अमन यादव के आपसी सहयोग से यूनिफॉर्म में धारीदार नारंगी रंग का शर्ट और हरे रंग का पैंट उपस्थित कुल 50 बच्चों को प्रदान किया गया।

👉राम कथा सुनने से मिलती है सुख-शांति: ओम नारायण दास

मासूम नन्हे बच्चों के चेहरे दीपावली के पहले यूनिफॉर्म के रूप में उपहार पाकर प्रसन्नता से खिल उठे। बच्चों ने अतिथियों का स्वागत फूल खिले फूल खिले समूह गान प्रस्तुत करके किया।

अपना स्कूल अयोध्या के बच्चों में समाजसेवियों ने वितरित किया यूनिफॉर्म, परिधान पाकर खिलखिला उठे मासूम बच्चों के चेहरे

इस मौके पर अपना स्कूल के सहयोगी शिक्षक ऋषभ शर्मा उर्फ शिवा मौजूद रहे। खाकी वाले गुरुजी सुपरकॉप रणजीत यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। अपना स्कूल नवंबर 2021 से नियमित रूप से खुले आसमान के नीचे वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने साथ उनका सर्वांगीण विकास करने में प्रयत्नशील है।

👉अधिकारियों ने दीपोत्सव की तैयारी का किया निरीक्षण, कमियों को शीघ्र दूर करने के दिए निर्देश

गौरतलब हो कि अपना स्कूल से तैयार कर 30 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करा दिया गया है जो नियमित स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...