Breaking News

क्रिसमस की शाम मेहमानों के लिए बनाएं खास डिनर, ये पकवान करें लिस्ट में शामिल

क्रिसमस साल का सबसे खास और प्यारा दिन होता है। ये दिन अपने साथ ढेरों खुशियां लाता है। इस दिन चर्च, लोगों के घर और सड़कें भी काफी खूबसूरती के साथ सजाई जाती हैं। ऐसे में घूमने में भी अलग ही मजा आता है। प्रभु यीशु के जन्मदिन के दिन लोग अपने घरों में पार्टी का आयोजन करते हैं।

ऐसे में यदि आपने भी अपने घर पर क्रिसमस के मौसम पर मेहमानों को आमंत्रित किया है तो उनके लिए खास डिनर प्लान करें। क्रिसमस पार्टी का मेन्यू खास होना चाहिए ताकि हर मेहमान इसे यादगार बना सके। यहां कुछ खास व्यंजन और आइटम्स की सूची है, जिन्हें आप अपने मेन्यू में जरूर शामिल कर सकते हैं।

स्टार्टर्स में परोसें ये

यदि आपने मेहमानों को डिनर पर बुलाया है तो उन्हें डिनर से पहले स्टार्टर परोसें। इसके लिए ठंड में गर्माहट देने के लिए सूप काफी परफेक्ट रहेगा। इसके साथ चाहें तो चीज गार्लिक ब्रेड परोसें और उसमें ढेर सारा चीड अवश्य डालें। कुछ और भी परोसना है तो वेज स्प्रिंग रोल्स भी बेहतर विकल्प है।

डिनर के लिए नॉनवेज में ये खास रहेगा

यदि आप कुछ नॉनवेज बनाना चाह रहे हैं तो रोस्टेड चिकन या टर्की चिकन बना सकते हैं। इसके साथ साथ चिकन या मटन बिरयानी भी आप तैयार कर सकते हैं। नॉनवेज लवर्स के लिए ये सभी पकवान काफी खास होते हैं।

वेज वालों के लिए ये विकल्प

यदि आपको वेज पकवान बनाना है तो वेज बिरयानी को भारतीय फ्लेवर के साथ तैयार करें। बिरयानी के अलावा आप कढ़ाई पनीर और नान भी तैयार कर सकते हैं। यदि कुछ अलग हट के बनाना है छोले भटूरे भी तैयार कर सकते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

राजनीतिक धुरंधरों की उदासीनता के चलते लगाई मदद की गुहार, भुखमरी का शिकार गरीब परिवार

सुल्तानपुर। लगातार जीवन पर्यंत राजनीतिक संरक्षण में रहकर अपना जीवन समर्पित कर, आज के दौर ...