Breaking News

अयोध्या में 5 सदियों का सपना हो रहा साकार, प्रगति पर राम-मन्दिर का निर्माण कार्य

       डॉ दिलीप अग्निहोत्री

अयोध्या में पांच सदियों का सपना साकार हो रहा है. भव्य राम मन्दिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ निर्माण कार्यों समय समय पर जानकारी लेते है. वह कई बार निर्माण कार्यो का निरिक्षण कर चुके है. इस क्रम में वह एक बार फिर अयोध्या पहुँचे. उन्होने हनुमान गढ़ी और श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में दर्शक पूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया.

अयोध्या में 5 सदियों का सपना हो रहा साकार, प्रगति पर राम-मन्दिर का निर्माण कार्य

योगी आदित्यनाथ ने महंत परमहंस रामचंद्र दास महाराज की पुण्यतिथि पर अयोध्या के सरयू घाट रामकथा पार्क स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अयोध्या में संचालित विकास कार्याें एवं श्रावण झूला मेले के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। श्रावण झूला मेले को सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये.

दिगम्बर अखाड़ा में महंत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महंत जी हमेशा सभी के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। इस अवसर पर दिगम्बर अखाड़ा के महंत श्री सुरेशदास जी महाराज एवं अन्य साधु-संत तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...