Breaking News

Gold की कीमत में आई तेजी

नई दिल्ली। ज्‍वैलर्स की मांग बढ़ने से Gold सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। इसका मूल्य 45 रुपये बढ़कर 32,270 रुपये प्रति दस र्ग्राम पर पहुंच गया।

Gold के साथ ही चांदी भी

सोने Gold के साथ ही चांदी भी 100 रुपये बढ़कर 39,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इसमें भी दीवाली के लिए सिक्का निर्माताओं की अच्छी मांग बनी हुई थी।
कारोबारियों के अनुसार विदेश के मजबूत संकेतों के साथ स्थानीय ज्वैलर्स की खरीद बढ़ने से सोने की तेजी को बल मिला। ज्वैलर्स त्योहारी मांग पूरी करने के लिए सोने की खरीद में दिलचस्पी ले रहे थे।
स्थानीय सराफा बाजार में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता का सोना 45 रुपये की तेजी के साथ क्रमशः 32,270 और 32,120 रुपये प्रति दस र्ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को इसके मूल्य में 195 रुपये की तेजी आई थी।

सोने की आठ र्ग्राम वजन की गिन्नी 24,700 रुपये प्रति नग के भाव पर पूर्ववत रही। विदेशी बाजार में भी सोने की कीमत में तेजी रहीश न्यूयॉर्क में सोना 0.10 सेंट फीसद बढ़कर 1227.50 डॉलर प्रति औंस (प्रति औंस 28.35 र्ग्राम) पर पहुंच गया।
चांदी 0.41 फीसद की मजबूती के साथ 14.70 डॉलर प्रति औंस हो गई। स्थानीय बाजार में हाजिर चांदी 100 रुपये की तेजी के साथ 39,600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।
हालांकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 45 रुपये गिरकर 38,795 रुपये प्रति किलो रह गया। चांदी का सिक्का खरीद में 75,000 रुपये और बिक्री में 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बोला गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...