Breaking News

ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्जिट को लेकर चल रहे विवाद के कारण प्रधानमंत्री बोरिस ने उठाया ये कदम

ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्जिट को लेकर चल रहे विवाद के कारण प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन की संसद को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से आज्ञा लेकर निलंबन कर दिया था।लेकिन ब्रिटेन के सांसदो के द्वारा इसका विरोध और अभी हाल ही ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस फैसले को गलत बताया था

और ब्रिटेन की ससंद को वापस शुरू करने का आदेश भी दे दिया था।लेकिन अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद निलंबित करने को लेकर खेद जताते हुए ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से माफी मांगी है। समाचार एजेंसी संडे टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद को पांच हफ्ते के लिए बर्खास्त करने का फैसला लेकर एक ‘गैरकानूनी काम’ किया है।ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटेन की ससंद को बहाल करने का आदेश भी दिया है।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फोन कर महारानी से माफी मांगी है।

इस बात की जानकारी देते हुए 10 डाउनिंग स्ट्रीट के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी संडे टाइम्स को बताया कि,’ सुप्रीम कोर्ट ‘ब्रिटेन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तत्काल प्रभाव से महारानी एलिजाबेथ से माफी मांगी है।’

ब्रिटेन के शाही महल के एक अधिकारी ने इस बात का भी खुलासा किया कि,पीएम बोरिस जॉनसन अब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की तरह विश्वास योग्य नही रहे,क्योंकि उन्होने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए महारानी एलिजाबेथ के साथ अपनी बातचीत का विवरण सार्वजनिक कर दिया है।

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...