Breaking News

हर गरीब की मदद करना और उसे न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता: निर्मला संखवार

कानपुर। जनपद की रसूलाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक निर्मला संखवार ने चुनाव दौरान जो वादे किए थे, वह सभी उन्होंने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में ही क्षेत्र की जनता को करके दिखा दिया। विधायक निर्मला संखवार की माने तो उन्होंने सड़क, पानी, बिजली और नाली की समस्या सहित सभी वादे पूरे कर दिए हैं।

एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की हर गरीब जनता की मदद करना और उसे न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय, अत्याचार और जुल्म हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

विधायक निर्मला संखवार ने कहा, यहां की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे वोट दिया था मैंने वह पूरा किया और मैं क्षेत्र में रहकर न्याय एवं मदद करने की हर संभव प्रयास कर रही हूं। मेरे घर का दरवाजा हर गरीब, किसान, मजदूर, दुकानदार और क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खुला हुआ है। मेरा प्रयास रहता है कि रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे वोट दिया था मैं उसके विश्वास पर खरी उतर सकूं।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...