फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3641 करोड़ रुपये तय की गई है. ये अभी तक फीफा वर्ल्ड कप में बंटने वाली सबसे बड़ी प्राइज मनी है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 347 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की रनर्स-अप टीम के खाते में लगभग 245 करोड़ रुपये जाने वाले हैं. वहीं, तीसरे स्थान की टीम को लगभग 220 करोड़ रुपये और चौथे स्थान की टीम को लगभग 204 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
अज्ञात बदमाशों ने गल्ला व्यापारी को गोली मार कर की डेढ़ लाख की लूट, हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर
इस बार टूर्नामेंट में 5वें से 8वें स्थान तक की टीमों की भी लगभग 138 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. ये आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 46 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
टूर्नामेंट में 9वें से 16वें स्थान तक टीम पर लगभग 106 करोड़ रुपये की बारिश होने वाली हैं. वहीं, 17वें से 32वें स्थान तक टीम को लगभग 74 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.