Breaking News

व्यवसाय, ज्ञान, बुद्धि, प्रेम लोकतंत्र में हमारी जिम्मेदारी और लोकतंत्र में हमारा हिस्सा दिलाना आपकी जिम्मेदारी – दिलीप श्रीवास्तव

लखनऊ। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम (झूलेलाल वाटिका हनुमान सेतु के सामने) के स्थापना दिवस पर भारी संख्या में कायस्थ समाज के लोग जुटेंगे जुटेंगे। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 6 सितंबर को सायं 4:30 बजे से भगवान श्री चित्रगुप्त धाम (झूलेलाल वाटिका लखनऊ) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीचित्रगुप्त की कथा व आरती चित्रगुप्त घाट पर की जाएगी।इस दौरान जीवन दायिनी मां गोमती की भव्य आरती भी होगी। कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कायस्थ बंधुओ को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अन्य समाजसेवियों को कायस्थ फाउंडेशन ट्रष्ट सम्मानित करेगा।

पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्री चित्रगुप्त धाम स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सिद्दार्थ नाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह, सदस्य विधानपरिषद मुकेश शर्मा, युवा नेता नीरज सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया एवं मुख्य संरक्षक विनोद बिहारी वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में पधारे लोगों को प्रसाद के रूप में फल, मिष्ठान्न के अतिरिक्त कलम वितरित किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर शुरू की स्किलिंग यूनिट, प्लास्टिक से बनेंगी उपयोगी वस्तुएं

लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर (FICCI FLO Lucknow Chapter) ने आज 4 जुलाई 2025 को ...