Breaking News

सड़क हादसे मे प्रोफेसर की मौत

लखनऊ-राजधानी के मड़ियाव थानाक्षेत्र मे एक तेज़ रफ्तार एक खड़े टैंकर से टकरा गयी । जोरदार टक्कर मे कार के परखच्चे उड़ गए । हादसे मे कार चालक प्रोफेसर की मौके पर मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से मृत चालक के शव को निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र प्रताप सिंह (35) पुत्र हुकुम सिंह मूल रूप से महोली सीतापुर निवासी फतेहपुर में एक विद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे ।सुरेन्द्र का बड़ा भाई दिनेश सिंह पीपीएस के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में उत्तराखंड में तैनात है। दूसरे नंबर का भाई  बाददापुर महोली का भूतपूर्व प्रधान है। व तीसरे नंबर का भाई रवींद्र प्रताप सिंह पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर है और वर्तमान में रामपुर में तैनात है। बताया जा रहा है की सुरेन्द्र चारो भाइयो में सबसे छोटा था और अभी अविवाहित थे । सुरेन्द्र रविवार शाम मड़ियाव थानाक्षेत्र के आईआईएम रोड निवासी अपने बहनोई अरविन्द सिंह के घर होली मिलने आये हुए थे।बक़ौल अरविंद सुरेन्द्र सोमवार सुबह तकरीबन 5 बजे अपने किसी निजी काम से अपनी स्विफ्ट कार(यूपी25 बीबी0001) से दुबग्गा गए थे । सुबह तकरीबन 7:30 बजे दुबग्गा से भिठौली की तरफ आ रहे थे, कि जैसे ही आई0आई0एम0 चैराहे पर पहुॅचे की सामने से एक साइकिल सवार आ गया, जिसको बचाने मे सड़क के किनारे खड़ी एक कन्टेनर नं0 एमएल 01 जी 8831 में कार भीड़ गयी, जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया व सुरेन्द्र की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को कार से बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

कृषि मंत्री ने आयोजित किया प्री-खरीफ 2025 की कार्यशाला

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya ...