मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अबतक क्रिकेट इतिहास में बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन उनकी एक सेंचुरी जो सबसे अलग मानी है, वह उनकी सौंवी सेंचुरी है जिसके लिए लोगों को खूब इंतजार करना पड़ा था। आइये जानते हैं उनकी यह सेंचुरी कब और कहां बनी?
100वां शतक:
क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100वां शतक लगाया था। वर्ष 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में सचिन ने अपना 100वां शतक बनाया। इस एकदिवसीय मैच में उन्होंने 77.55 की स्ट्राइक रेट से कुल 114 रन बनाए थे। यह कारनामा उन्होंने शाकिब अल हसन की गेंद पर किया।
नर्वस 90:
सचिन के इस शतक के लिये खेल प्रेमियों को काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। सचिन तेंदुलकर 90-99 के अपने व्यक्तिगत स्कोर के बीच करीब 28 बार बिना शतक बनाये पैवेलियन लौटे। इस 100वें शतक के बाद वह इंटनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले एकमात्र पहले खिलाड़ी बने।