Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। गांधी जयंती के उपलक्ष में आज 30 सितंबर 2023 को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा स्वच्छता ही सेवा तथा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस को समर्पित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन व संचालन एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने किया।

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का आरंभ कैडेट सौम्या थापा द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन के गायन से किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई और न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वच्छता पर भी ध्यान दिलाया. गांधी जी तथा शास्त्री जी को नमन करते हुए उन्होंने सादा जीवन उच्च विचार एवं स्वस्थ और स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। गांधी जी के विचारों में अहिंसा एक ऐसी शक्ति है जो सत्यता पर आधारित है और जिसका उद्देश्य नैतिक और आध्यात्मिक शक्ति से बुराई का सामना करना है।

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने कैडेट्स को अवगत कराया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 15 जून 2007 को प्रस्ताव पास किया गया और 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई।

👉क्‍यों 56 वर्षों तक ट्रेनों में नहीं थी शौचालय की सुविधा? कैसे लगे टॉयलेट? दिलचस्‍प है कहानी

इस दिवस का उद्देश्य जन सामान्य में शिक्षा और जन जागरूकता के माध्यम से अहिंसा के संदेश का प्रसार करना है क्योंकि अपने जीवन में गांधी दमनकारी परिस्थितियों में और चुनौतियों का सामना करते हुए भी अहिंसा में अपने विश्वास के प्रति प्रतिबद्ध रहे। गांधी जी के अनुसार अहिंसा का अर्थ है-मन में किसी का अहित न सोचना, किसी को भी अपने वचनों के द्वारा नुकसान न पहुंचाना और अपने कर्म से भी किसी प्राणी से हिंसा नहीं करना।

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

कैडेट सौम्या भंडारी, सुप्रिया गोपाल, सुहानी झा, प्रियंका यादव, अंजली बाजपेई ने संवाद, तथा कविता के माध्यम से स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता के महत्व को समझाया और साथ ही इस जन आंदोलन में प्रत्येक नागरिक की भूमिका के महत्व को स्पष्ट किया। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर कैडेट्स ने पोस्टर स्लोगन के माध्यम से भी गांधी जी के विचारों को प्रदर्शित किया।

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का समापन कैडेट आयुशी शर्मा तथा कीर्ति रस्तोगी द्वारा ने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुआ। कार्यक्रम में कैडेट श्रेया गुप्ता, दीपांशी सिंह, शिवानी चौधरी, शुभांगी, खुशी त्रिपाठी, वर्षा यादव, खुशी कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...