Breaking News

इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

• इग्नू द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहारीपुुर मसौधा में मताधिकार की शपथ दिलाई गई।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोद लिए गांव बिहारीपुर (मसौधा) स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उन्नत भारत अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं छात्रों को आत्मरक्षा से प्रशिक्षित किया गया।

क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ एवं अयोध्या कराटे एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला सचिव स्पोर्ट्स कराटे संघ के हरिओम शर्मा तथा सहयोगी कीर्ति द्विवेदी तथा वैष्णवी मिश्र ने छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु कराटे के स्टेप्स कराये गए।

इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

वहीं विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्याणी पाड़ी, माला नाग आर्य एवं संध्या पाण्डेय के मार्ग-दर्शन में छात्राओं द्वारा देशभक्तिः गीत “दिल दिया है जान भी देंगे” की शानदार प्रस्तुति के साथ अन्य मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के उपरांत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत उपस्थित छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षको को डॉ मनोरमा सिंह द्वारा अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ दिलाई गई एवं जागरुकता रैली भी निकाली गई।

इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान काशीराम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों के अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। विशिष्ट अतिथि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने छात्रों को बताया कि किसी भी मुसीबत के समय आत्म संयम का परिचय देना चाहिए।

👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली एनसीसी परेड की सलामी, 24 देशों के कैडेट्स ले रहे हिस्सा

अविवि अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि ये एक नए भारत का निर्माण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए। इससे छात्र लाभान्वित होंगे।

इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह द्वारा किया गया। मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या के डॉ आशुतोष कुमार पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी डॉ श्रीश अस्थाना, धर्मेन्द्र कुमार, अनुदेशक मनोज कुमार, पूजा सिंह, कजली श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...