Breaking News

प्रॉपर्टी डीलर ने सैकड़ों महिलाओं को धोखे से बेची जमीन महिलाएं दर-दर भटक लगा रही न्याय की गुहार 

वाराणसी। वाराणसी में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सैकड़ों महिलाओं को धोखे से जमीन बेची गई |सैकड़ों महिलाएं दर- दर भटक रही है वहीं बताया गया है की वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में भी न्याय की गुहार लगाया गया है लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है |

प्रॉपर्टी डीलर ने सैकड़ों महिलाओं को धोखे से बेची जमीन महिलाएं दर-दर भटक लगा रही न्याय की गुहार 

जानकारीनुसार बताया जा रहा है की प्रापर्टी डीलर के द्वारा उन महिलाओं को मेन रोड दिखाकर जमीन बेची गई और आज उन्हें अपने घर से बाहर जाने के लिए रास्ता नहीं है उस रास्ते को खुलवाने के लिए दर-दर भटक रही हैं और आत्मदाह करने को भी बाधित है।

उनके सामने यह समस्या आ गई है कि वह आखिर जाएं तो जाएं कहां उनकी सुनवाई ना तो शासन कर रहा है और ना ही प्रशासन कर रहा है यहां तक की उन्होंने रास्ते को लेकर महिलाओं ने दिया धरना डीएम को सौंपा ज्ञापन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

डीएम से आश्वासन मिला था कि रास्ता खोला जाएगा लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई मजबूरन महिलाएं अपने घर में प्रदर्शन कर रही हैं और उनकी मांग है कि अगर यह रास्ता नहीं खोला जाएगा तो वह शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और अपने डीएम आवास के सामने अपने आप को आत्मदाह कर देंगे |

सुनीता राय ने बताया कि शंभू शरण चौरसिया ने लगभग 100 लोगों को जमीन बेचकर चले गए हम लोगों को गेट नंबर पांच रेलवे का मुख्य मार्ग बताया गया था जिस रास्ते से हम लोगों का लगभग 5 सालों से इस रास्ते से आवागमन था कुछ माह पूर्व आने जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया। जब हम लोगों द्वारा विरोध किया गया तो शंभू शरण चौरसिया जी ने आश्वासन देते रहे की रास्ता खुल जाएगा रास्ते को बाउंड्री वाल करके बंद कर दिया गया।

महीनों बीत जाने के बाद भी आज तक बाउंड्री वाल तोड़कर रास्ता नहीं दिया गया लगभग हजारों महिलाएं उस रास्ते से आना जाना लगा रहता है आज स्थिति पैदा हो गई है की अगर कोई व्यक्ति या महिलाएं बीमार हो जाए तो एंबुलेंस से जाने का रास्ता ही नहीं है कि उनका इलाज सही समय पर हो सके महिलाओं ने कई बार विरोध किया उसके बाद भी रास्ता नहीं खोला गया |

आज हम लोग परेशान होकर सभी पीड़ित महिलाओं ने मुख्य रूप से सुनीता राय ,सुमित्रा देवी ,प्रतिमा देवी, अंजली सिंह, आरती ,निर्मला सिंह, रीता देवी, संजू देवी, सुनीता देवी , भाग्यमणि यादव, आरती देवी ,अनीता यादव ,केशव देवी , रामावती, देवी मिश्रा, शैलेश देवी, रामावती देवी , संजीव बहादुर , पार्वती चौधरी ,वैष्णो सिंह, अंजू यादव , सरिता चौबे, रेखा सिंह ,गीता देवी, मनीषा यादव ,केशव यादव आदि लोग सम्मिलित रहे।

About reporter

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...