Breaking News

कृषि राज्य मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर दी भाजपा नेता को अंतिम विदाई

औरेया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सदर विधायक के प्रतिनिधि नागेश पाठक को उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री सहित भाजपाइयों ने भाजपा का झंडा ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी।

क्षेत्र के ग्राम नगला पाठक निवासी भाजपा नेता एव विधायक प्रतिनिधि नागेश पाठक का बीते शुक्रवार को हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया था। शनिवार को उनके गांव में अंत्येष्टि में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत, सदर विधायक रमेश दिवाकर, जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय, सोनू सेंगर, विवेक पाठक, पीआरओ प्रमोद राजपूत आदि भाजपाइयों ने पार्थिक शरीर पर भाजपा का झंडा ओढ़ाकर भाजपा नेता को नम आखों से अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर जिले के सैकड़ों भाजपा नेता सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

आज बनेगी मक्का के उत्पादकता की रणनीति, बैठक में मेक्सिको के वैज्ञानिक भी लेंगे हिस्सा

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मक्का उत्पादकता में वृद्धि के लिए चार जुलाई को कृषि भवन में ...