Breaking News

Pulse Polio : विधायक ने दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

चाचौड़ा/मध्यप्रदेश। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी Pulse Polio अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ममता मीना द्वारा किया गया ।

भारत के लिए अभिशाप Pulse Polio

विधायक ने अपने हाथों से बच्चों को Pulse Polio की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पोलियो की बीमारी भारत के लिए अभिशाप थी।

  • हम सब के अथक प्रयासों से आज इस बीमारी से भारत मुक्त हो चुका है,
  • और हमारा भारत हमेशा हमेशा पोलियो मुक्त बना रहे,
  • इसके लिए निरंतर हम पल्स पोलियो के अभियान को चलाकर ।
  • जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हैं।
  • कार्यक्रम के उद्घाटन में बीएमओ डॉ एच व्ही शर्मा ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
  • इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह राजपूत ,
  • जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक मीना डॉ टिंकू वर्मा अमित जायसवाल बी पी एम प्रमिला सांवरिया,
  • बी ए एम हरिमोहन भदौरिया बीसीएम हेमंत गौड़ , एम टी एस प्रदीप सेन फार्मा, चेतन शर्मा,
  • योगेश तिवारी स्टाफ नर्स नीरज शर्मा अंजू सिंह मणि अम्मा नायर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे।
    रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार

ये भी पढ़े-

Binaganj : प्रेरणा संवाद के तहत खूब पढें खूब बढे

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...