Breaking News

दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात पहुंचे अमित शाह, पुलिस मुख्यालय सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गुजरात पहुंचे। यहाँ पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में पुलिस मुख्यालय सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।इसके माध्यम से लोग विभाग की वेबसाइट या मोबाइल एप पर ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।


अधिकारियों के मुताबिक, गृहमंत्री गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेसिंक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन करेंगे।गृहमंत्री शाह का यह दौरा आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के गुजरात में मुफ्त बिजली की गारंटी के ठीक बाद सामने आया है।

ऐसे में शाह गुजरात में आप के खिलाफ भी हमलावर नजर आ सकते हैं।आपको बता दें की गाँधी नगर में बने इस नए सीसीटीवी कण्ट्रोल रूप के माध्यम से जनता को कई लाभ मिलेंगे। इसके जरिये जनता मोबाइल एप्प या विभाग की वेबसाइट से ही अपनी शिकायते दर्ज करा सकेगी।

About News Room lko

Check Also

कहां खो गए केंद्रीय कर्मियों के 18 माह के महंगाई भत्ते या राहत के 34 हजार करोड़? सरकार ने कर दिया दरकिनार

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए/डीआर में दो फीसदी की ...