लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज स्टेशन निदेशक के कक्ष में राजभाषा हिंदी समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता आशीष सिंह, स्टेशन निदेशक द्वारा की गई। इस बैठक में मंडल कार्यालय की राजभाषा हिंदी विभाग के कर्मचारी एवं स्टेशन के अनेक पर्यवेक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस बैठक में अध्यक्ष महोदय ने अपने सम्बोधन में अवगत कराया कि चूँकि हम सभी लखनऊ के हिंदी भाषा के “क” क्षेत्र के निवासी है एवं इस कारण हम सभी का दायित्व है कि हम अपने समस्त सरकारी कार्य में हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करे तथा उन्होंने हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देते हुए बताया कि लखनऊ स्टेशन पर अधिकांश कार्य को हिंदी में सम्पादित किया जाता है।
बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी हिंदी के उत्तरोत्तर विकास पर जोर दिया और यह आश्वाशन दिया कि वे सभी अपने कार्यालय से सम्बंधित कार्य हिंदी में करेंगे। सभा का समापन अध्यक्ष महोदय द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता “मेरा नया बचपन” गाकर किया गया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी