लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 04 छात्रों का प्लेसमेंट सॉफ्टवेयर कंपनी सेडकॉस टेक्नालॉजीस् में हुआ। जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के तीन छात्रों मोहम्मद शुएब जाहिद, अनुज मौर्य और मानसी बिसारिया का प्लेसमेंट एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर एवं एमसीए की छात्रा नेहा एंथोनी का प्लेसमेंट बिजनेस डेवलपमेंट एनालिस्ट ट्रेनी के पद पर हुआ।
इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कंपनी ने छात्रों को 4.25 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया है।लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रो. आरएस गुप्ता ने चयनित छात्रों को बधाई दी।