Breaking News

मौसम अनुकूल रहने से रबी फसलों की होगी बंपर पैदावार, मिलेगा ये फायदा

देशभर में गेहूं व चना समेत तमाम रबी की फसल ( Rabi Corps ) की बुवाई जोर पकड़ी है व मौसम अनुकूल रहने से बंपर पैदावार की उम्मीद की जा रही है. सभी रबी फसलों का कुल रकबा पिछले वर्ष से तकरीबन सात प्रतिशत बढ़ गया है. खासतौर से गेहूं की बुवाई पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत ज्यादा हो चुकी है. जानकारों की मानें तो इस वर्ष गेहूं का उत्पादन ( wheat Production ) सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है. चना की बुवाई जो कुछ दिनों पहले तक पिछड़ी हुई थी वह भी पिछले वर्ष से 5.07 लाख हेक्टेयर ज्यादा हो गई है. रबी की फसल की अच्छी पैदावार होने से आने वाले दिनों में गेहूं समेत दलहन व तिलहन में महंगाई में कमी आ सकती है.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रबी फसलों की बुवाई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में गेहूं की बुवाई 297.02 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जो पिछले वर्ष की इस अवधि के मुकाबले 26.27 लाख हेक्टेयर यानी 9.70 प्रतिशत अधिक है. वहीं, सभी रबी फसलों का रकबा 571.84 लाख हेक्टेयर हो चुका है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान सभी रबी फसलों का कुल रकबा 536.35 लाख हेक्टेयर था. इस प्रकार पिछले वर्ष के मुकाबले रबी फसलों की बुवाई 35.49 लाख हेक्टेयर यानी 6.62 प्रतिशत ज्यादा हो चुका है.

दलहन व तिलहन
रबी सीजन की सबसे प्रमुख दलहन फसल चना का रकबा 94.96 लाख हेक्टेयर हो चुका है जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के रकबे के मुकाबले 5.64 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, सभी दलहन फसलों का रकबा 140.13 लाख हेक्टेयर हो चुका है जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 3.30 लाख हेक्टेयर अधिक है. हालांकि रबी सीजन की तिलहन फसलों का रकबा अब तक पिछले वर्ष से 60,000 हेक्टेयर कम है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में तिलहन फसलों की बुवाई चालू रबी सीजन में 74.12 लाख हेक्टेयर में हुई है.

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...