Breaking News

कोरोना पॉजिटिव मिलने से तहसील में मचा हड़कंप

रायबरेली। डलमऊ के तहसील परिसर में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि शुक्रवार को डलमऊ तहसील परिसर में कार्यरत दो लेखपाल व एक कानूनगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार चौहान ने बताया कि जांच में तहसील परिसर के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनको क्वॉरेंटाइन के लिए रायबरेली भेजा जा रहा है तथा तहसील परिसर के 50 लोगों की कोरोनावायरस की जांच करवाई गई है।

वहीं डलमऊ तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि तहसील परिसर को 48 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है तहसील परिसर को सैनिटाइज करवाने के बाद पुनः सोमवार से तहसील परिसर को खोल दिया जाएगा।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 107 पदों पर खुली आवेदन विंडो

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC/UPHESC) ने बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 ...